लुधियाना में बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज में आज गुरुवार सुबह कुछ युवक गर्ल्स हॉस्टल में घुस गए। बता दें, उनके हाथों में हथियार भी थे। युवकों द्वारा छात्राओं से मारपीट भी की गई। छात्राओं ने शोर मचाया तो सिक्योरिटी गार्ड तुरंत उनकी तरफ भागे। लोगों को आता देख हमलावर युवक वहां से फरार हो गए। वहीं, घटना के बाद छात्राएं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कॉलेज पर सुरक्षा प्रबंधनों में ढील बरतने का आरोप लगाया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच पहुंची। फिलहाल कॉलेज प्रबंधकों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है।