फतेहाबाद: भूना के चंदन नगर में बीती रात कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। बताया गया है कि कुछ युवक एक दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने आए थे। लेकिन दुकानदार ने उन्हें बीड़ी का बंडल देने से इनकार कर दिया। उसके बाद दुकानदार के घर पर खूब इंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। परिवार के लोग जब रोकने के लिए आए तो युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें बेटा और भाई समेत कई महिलाएं और युवक घायल हो गए।
बताया गया है की पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन युवाओं को रोक नहीं पाई और मूक दर्शन बनी देखती रही। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें युवक पत्थर बरसा रहे हैं। और पुलिस खड़ी देख रही थी।
जानकारी के अनुसार भूना के चंदन नगर में दुकानदार गरीबदास की दुकान पर रात एक युवक बीड़ी का बंडल लेने आया दुकानदार ने उससे कहा कि उसके भाई की मृत्यु के चलते दुकान बंद है। किसी और दुकान से सामान ले लो। इतने में युवक गुस्से में आ गया और उसने अपने 10-12 साथियों को बुलाकर दुकानदार के घर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
दुकानदार के बेटा मुकेश और भाई रमेश ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में रवि, केलो देवी, कांता व 4-5 अन्य लोग घायल हो गए। मुकेश को हायर सेंटर रेफर किया गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवाओं को रोकने का प्रयास किया। लेकिन युवा पत्थर बरसाते रहे पुलिस युवाओं की भीड़ के आगे कुछ नहीं कर सकी।
भूना थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अभी शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।