फतेहाबाद- प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेएस वधवा की अदालत ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी व एक अन्य को उम्रकैद की सजा व जयसिंह व भगत सिंह को 35-35 हजार रुपये व मृतक की पत्नी को 5 हजार रुपये का जुर्माना किया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार जयसिंह, निवासी गांव शक्कडमंदोरी का गांव मानावाली निवासी सपना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन सपना का विवाह उसके परिजनों ने गांव कुकड़ावाली निवासी धर्मबीर के साथ कर दिया। शादी के बाद भी सपना के जय सिंह के साथ संबंध बने रहे। जय सिंह ने अपना नाम बदलकर धर्मबीर से दोस्ती कर ली थी और उसके घर भी आने जाने लगा। इस दौरान सपना कई बार धर्मबीर व उसके माता-पिता को नशे की गोलियां दे देती थी और जयसिंह व सपना बाद में रात को आपस में मिलते थे। इसी दौरान उन्होंने धर्मबीर की हत्या करने साजिश रच ली। 1 मार्च 2017 को जय सिंह अपने साथी भगत सिंह निवासी बनगांव के साथ गाड़ी में कुकड़ावाली आया और धर्मबीर को अपने साथ कार में बैठा लिया। रास्ते में उन्होंने मोटरसाइकिल का क्लच वायर व साफे से गला दबाकर धर्मबीर की हत्या कर दी और उसके शव को गांव बनगांव के एक खाल में दफना दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।