फतेहाबाद- फतेहाबाद जिले में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार की शाम को धूल भरी आंधी चली। वहीं, रात के समय तेज हवाओं के साथ जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रातभर गरज चमक रही और रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई। बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई और बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आंधी के चलते कुछ जगहों पर बिजली व्यवस्था चरमरा गई। फतेहाबाद सहित कुछ जगहों पर बिजली का बार बार आना जाना लगा रहा, जिससे लोग परेशान रहे।