चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (GMCH-32) की एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के तहत कोविड 19 के लिए RTPCR टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं।
इसके तहत इमरजेंसी वार्ड में आने वाले सभी मरीजों की टेस्टिंग होगी। जिसमें ऑब्जर्वेशन और एडमिट होने वाले मरीज, दोनों शामिल होंगे। वहीं OPDs के जरिए एड्मिट होने वाले सभी मरीजों की टेस्टिंग की जाएगी। हॉस्पिटल प्रशासन ने कहा है कि सभी हेल्थ केयर वर्कस सावधानी के लिए आवश्यक उपाय करेंगे व फेस मास्क पहनेंगे। लगातार हाथ धोते/सैनिटाइज करते रहेंगे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखेंगे। वहीं हॉस्पिटल के सभी हैड ऑफ डिपार्टमेंट्स (HODs) अपनी फैकल्टी और स्टाफ को यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहें। मेडिकल सुपरिनटैंडैंट की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं।