हरियाणा के रेवाड़ी में एक शातिर लड़की ने एक व्यापारी को ब्लैकमेल कर उससे करीब साढ़े 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। आपको बता दें लड़की ने सबसे पहले व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की और व्यापारी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर शातिर लड़की ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर लाखों रुपए की मांग की। इससे पीड़ित तंग आकर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दे दी।
व्यापारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाई माह में एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर किसी लड़की का कॉल आया। व्यापारी ने पहले तो फोन नहीं उठाया। लेकिन लड़की बार-बार व्यापारी को फोन करती रही, इसके बाद व्यापारी ने उसका फोन उठाया और शातिर लड़की ने व्यापारी को अपनी बातों में उलझाकर आपत्तिजनक वीडियो बना ली।
जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को शातिर लड़की ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर पैसों की मांग की व्यापारी की। पहली बार व्यापारी ने 1 लाख 36 हजार रूपए लड़की के PHONE-PAY पर भेज दिए। इसके बाद 25 दिसंबर को फिर एक अनजान नंबर से कॉल आया और वीडियो डिलीट करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए प्रति वीडियो की मांग की। व्यापारी ने लगभग साडे 6 लाख रूपए लड़की के बताए हुए खातों में डाल दिए। लेकिन शातिर लड़की बार-बार पैसों की डिमांड करने लगी और इससे तंग आकर पीड़ित व्यापारी ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।