भिवानी जिले के लोहारू में आज गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। अपको बता दें, गांव बारवास में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी मिली है। साथ ही गाड़ी में दो युवकों के कंकाल भी मिले है। गाड़ी के साथ युवक भी बुरी तरह से जल गए। इनकी केवल हड्डियां ही बची हैं। पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह गाड़ी को जली हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम इसका पता लगा रही है कि गाड़ी में आग लगी है या किसी ने लगाई है। युवक हादसे में जले हैं या कोई साजिश हुई है।