अंबाला में कालका चौक पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 2 साल के मासूम की ट्रक के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 2 साल के मासूम को उसकी मां दवा दिलाने के लिए अंबाला सिटी आई थी। कालका चौक पर जैसे ही महिला रोडवेज की बस से नीचे उतरी तो ट्रक की चपेट में आ गई। महिला सड़क किनारे जा पड़ी और बच्चा ट्रक के टायर के नीचे आ गया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। वहीं घायल हालत में महिला को अंबाला सिटी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलदेव नगर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।