हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मौत होने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें, पिछले 24 घंटे में सिरसा और कैथल में कोरोना संक्रमण से 1-1 मौत के मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 22 मौत हो चुकी है। वहीं, 8626 सैंपलों की जांच में 748 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्यभर में 4000 के करीब एक्टिव केसों की संख्या दर्ज की गई है।