यूपी से चावल लेकर आए एक ट्रक चालाक की फतेहाबाद के रतिया में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अबोहर निवासी बलविंद्र सिंह ट्रक चलाता था। बलविंद्र सिंह बीते दिनों यूपी के कानपुर में चावल लेने गया हुआ था। 15 फरवरी की शाम को वह ट्रक लोड कर रतिया सहनाल रोड स्थित एक शैलर पर पहुंचा। यहां शैलर के गेट के बाहर ही वह ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल की रस्सियां खोल कर चावल के सैंपल निकालने लगा। इसी दौरान उसका हाथ ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से छू गया। और बलविंद्र सिंह को करंट का जोरदार झटका लगा गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिवार वालों ने शैलर संचालक के प्रति नाराजगी प्रकट की और कहा- शैलर के गेट के बाहर तारें काफी नीचे थी, शैलर के कारिंदों ने ट्रक को बाहर ही रुकवा दिया और सैंपल मांगे।