हरियाणा प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लगाए गए तमाम टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल यानी आज रात 12 बजे से टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी। कई टोल प्लाजा पर 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के खेड़की दौला स्थित टोल प्लाजा पर निजी वाहनों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यहां पर पुराने रेट के हिसाब से 80 रुपए ही निजी वाहनों से टोल वसूला जाएगा। जबकि कॉमर्शियल व्हीकल पर 5% की टोल टैक्स में वृद्धि की गई है।