अंबाला में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस को बंधक बनाकर हाथापाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मुलाना थाना के अंतर्गत आने वाली कलालटी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह हेड कॉन्स्टेबल के साथ गांव नौहनी में रेड करने गए थे। जहां आरोपियों ने उनको अपने घर में बंधक बनाकर हाथापाई की। इतना ही नहीं, हाथापाई के दौरान SI की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपी और उसकी मां-पत्नी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।