मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान को बंबीहा गैंग से संबंध रखते जस्सा ग्रुप ने फेसबुक के माध्यम से धमकी दी है। धमकी देते हुए जस्सा ग्रुप ने फेसबुक पर लिखा है कि कारण औजला और शैरी मान जितनी मर्जी सफाई देते रहें, जितनी मर्जी लॉरेंस गैंग के साथ नाचो, लेकिन तुम्हारा हिसाब जरूर करेंगे।