फतेहाबाद के भट्टूकलां में लगातार बढ़ती चोरियों से डरी एक मिड-डे मील वर्कर ने हजारों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के गहने कूड़ेदान में छिपा दिए, लेकिन शातिर चोरों ने कूड़ादान भी छान मारा और सब कुछ चोरी कर ले गए। मिड डे मील वर्कर संतोष ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है और बेटी विवाहित है, इसलिए वह घर पर अकेली ही रहती हैं। पानीपत के गांव उलहाना निवासी उसका भाई बीमार है और वह उसका पता लेने के लिए चली गई। जब घर पहुंची तो उसके यह देखकर होश उड़ गए कि चोरों ने कूड़ा-कर्कट पर भी हाथ साफ कर दिया। पुलिस महिला की शिकायत पर धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपको बता दें, आजकल हो रही चोरियों के डर कर उसने अपनी 19 हजार के करीब नकदी, सोने की 5 अंगूठी, चांदी की 4 जोड़ी पाजेब, तीन कड़े एक लिफाफे में बांधकर सीढ़ियों के पास बने कूड़ेदान में छिपा दिए थे।