हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक के दोनों हाथ काट दिए, और कटे हुए हाथ अपने साथ ले गए। वारदात कुरुक्षेत्र के होटल हवेली के पास की बताई जा रही है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।वहीं, घायल युवक अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, घायल जुगनू कैथल के राहाड़ा गांव का रहने वाला है। जुगनू ने करीब डेढ़ साल पहले करनाल के गांव जयसिंहपुर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर एक ठेकेदार पर करीब 15 गोलियां बरसाई थी। जिसके बाद पुलिस ने जुगनू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। जुगनू फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था। वहीं, बताया गया है की जुगनू की जेल के अंदर भी किसी के साथ रंजिश हुई थी और उसी के परिणाम स्वरुप इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल सीआईए की टीम मामले की जांच कर रही है।