फतेहाबाद: गांव ढाणी छतरियां में चोरों ने शादी वाले घर से हजारों की नकदी व जेवरात चुरा लिए। इस मामले में फतेहाबाद सदर पुलिस ने मकान मालिक पृथ्वी सिंह निवासी ढाणी छतरिया रोड की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पृथ्वी सिंह ने बताया कि उनके घर में विवाह समारोह था। 23 फरवरी को विवाह समारोह के दौरान पार्टी निपटाकर परिवार के सदस्य सोए हुए थे। अगले दिन जब वह उठे तो घर का सारा सामान उथल पुथल पड़ा था। घर में आए बान व न्यौते के बैग खुले हुए थे और उनमें से हजारों की नकदी गायब थी। इसी बैग में उसने अपने लड़के की शादी के लिए खेत मालिक से उधार लिए रुपये भी गायब बे और करीब 80 हजार रुपये के सोने व चांदी के जेवरात तथा मोबाइल भी गायब मिले।