आज रात 8:58 पर सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही नौतपा की शुरुआत होगी। लेकिन हरियाणा में इस बार नौतपा के हालात बदले हुए हैं। नौतपा में आमतौर पर लू, आंधी और तूफान चलने की आशंका रहती हैं, लेकिन हरियाणा में अगले 5 दिन मौसम इससे उल्ट रहने वाला है। आंधी, तूफान की आशंका तो है, लेकिन इसके साथ बारिश के आसार हैं। नौतपा के पहले 5 दिन तापमान नॉर्मल रहेगा। वहीं, भीषण गर्मी का सिलसिला 2 जून तक आंका जा रहा है।