चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों को ड्रग सप्लाई करने वाले छात्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी छात्र की पहचान सैक्टर 51 निवासी तनुज गर्ग के रूप में हुई। तलाशी के दौरान तनुज के पास 110 ग्राम चरस बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी मोहाली स्थित एक कालेज में एमबीए 1st ईयर का छात्र है। पुलिस टीम ने चरस को जब्त कर आरोपी तनुज के खिलाफ सैक्टर 49 पुलिस स्टैशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है।
क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स इंचार्ज सतविंदर सिंह को सूचना मिली कि पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाला युवक सैक्टर 51 के पार्क के पास आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी युवक को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की। टीम को पार्क के पास संदिगध युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। नारकोटिक्स टाक्स फोर्स की टीम ने युवक को पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास 110 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह मोहली स्थित एक कालेज में एमबीए 1st इयर का छात्र है और वह खुद भी नशा करता है।
पूछताछ में बताया कि उसके सर्कल में पंजाब यूनिवर्सिटी के कई छात्र है जो नशा करते थे। वह नशा बेचने के लिए यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्रों से पुराने दोस्तों के जरिए दोस्ती करता और उन्हें चरस समेत अन्य नशीला पदार्थ बेचता था। वह छात्रों को डिमांड के हिसाब से नशीला पदार्थ देता था। तनुज गर्ग ने बताया कि उसे नशीला पदार्थ ड्रग पेडलर देकर जाते थे। एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स की टीम ने तनुज गर्ग के मोबाइल से उसे नशीला पदार्थ देने वाले और नशा खरीदने वालों की लिस्ट मिल गई है। पुलिस टीम नशा करने वाले छात्रों को बुलाकर पूछताछ करेगी। पुलिस ड्रग पेड्रलर की तलाश में छापेमारी कर रही है।