पंजाब के अब तक के सबसे बड़े ठग जिस पर 100 से अधिक एफआईआर व 300 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला दर्ज है लेकिन लुधियाना का नटवरलाल (नीतीश घई) अभी भी आजाद घूम रहा है। नीतीश के खिलाफ हुई इसी महीने आर्म्स एक्ट की एफआईआर और कई सबूतों के साथ पीड़ित सुनील लगाएंगे इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सुनील कुमार। सुनील कुमार ने बताया कि इसी महीने लुधियाना में एफ आई आर दर्ज होने व कोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से सरेआम खुले घूम रहे हैं। लुधियाना के सुनील ने बताया नीतीश घई के साथी व पार्टनर सुमित कुमार को जलन्धर में तो अरेस्ट तो किया गया था, लेकिन वह भी जमानत पर बाहर आ चुके हैं। सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि पंजाब में ऐसी किसी दहशत है कि लुधियाना व जालंधर के नटवरलाल (नीतीश घई) पुलिस अधिकारियों से मिलीभगत करके सारे पंजाब के लोगों को ठग रहे हैं। सुनील कुमार ने सीएम साहब को गुहार लगाई कि उन पर झूठी शिकायतें बंद करवा कर लुधियाना के नटवरलाल (नीतीश घई) पर नकेल कसी जाए।
मामला क्या है
लुधियाना का नटवरलाल (नीतीश घई) ,ठगी के नाबाद शतक लगाकर व सीधी सीधी जान की धमकी देने के साथ ,आर्म्स एक्ट का पर्चा होनेके बावजूद खुलेआम घूम रहा है, शहर के एसीपी से सांठगांठ इतनी की एसीपी ने कोर्ट में बयान दिया कि वह नीतीश की इन्वेस्टिगेशन नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री व विजिलेंस चीफ तक को दी शिकायत। नटवरलाल का मामला ईडी तक भी पहुंचा लेकिन ईडी में प्रॉपर्टी नामजद होने के बावजूद नटवरलाल ने लिस्ट में से बेच डाली कई प्रॉपर्टी। और तो और लुधियाना जालंधर में कपूरथला में आज भी नटवरलाल का ठगी का धंधा जारी।