गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाब में एक बार फिर खूनखराबे की तैयारी में है। आपको बता दें, बीती 2 फरवरी को रोहतक में आईएमटी स्थित भाईचारा यूनियन कार्यालय में 2 बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। वहीं, यूनियन के प्रधान ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में बताया कि गैंगस्टर मोनू डागर ने उसके उस पर फायरिंग करवाई है। प्रधान ने बताया कि मोनू डागर का मेरे पास फोन आया था, जिसमें उसने ट्रक यूनियन में हिस्सेदारी डालने के लिए कहा था।
आपको बता दें हरियाणा पुलिस गैंगस्टर मोनू डागर को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। मोनू डागर ने पूछताछ में हरियाणा पुलिस के आगे कई चौकाने वाले खुलासे भी किए हैं। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को अलर्ट भेज दिया है।
मोनू डागर के 3 बड़े खुलासे
1. हरियाणा पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर मोनू डागर ने बताया कि उसे यह वारदात करने के लिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हथियार दिलाए थे। मोनू ने बताया कि यह हथियार पंजाब के राजपुरा, दिल्ली के धौला कुआं और राजस्थान के हनुमानगढ़ से दिलाए गए।
2. इस वारदात के लिए गुर्गे भी गोल्डी बराड़ ने ही दिए। गोल्डी के कहने पर मोनू डागर ने सांघी के सचिन उर्फ तेज व परविंद्र काला और खरावड़ के अंकित समेत एक अन्य शूटर से कॉन्टेक्ट किया। उन्हें ही बताया गया कि कहां-किससे हथियार लेने है।
3. मोनू डागर ने बताया कि IMT गोलीकांड के बाद इन शूटरों का इस्तेमाल पंजाब में होना था। हालांकि पंजाब में गोल्डी बराड़ का अगला टारगेट कौन है, इसके बारे में पुलिस मोनू डागर से राज उगलवा रही है।