फतेहाबाद: भूना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। आपको बता दें, भाखड़ा नहर की फतेहाबाद ब्रांच में देर रात एक नवजात बच्चे का शव अटका मिला। नवजात बच्चे का शव गली सड़ी हालत में मिला, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पीछे काफी दूर से बहकर आया है। वहीं, नवजात के पेट की नाड़ी पर अभी भी प्लास्टिक का क्लिप लगी मिली है, जिससे यह भी संदेह जताया जा रहा है कि बच्चे के जन्म को छिपाने के इरादे से उसे नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 318 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।