हरियाणा में इस साल कोरोना से 7वीं मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें, पंचकूला में संक्रमण से होने वाली यह तीसरी मौत है। वहीं, प्रदेश में 24 घंटे में 898 से अधिक नए केस मिले हैं। पॉजिटिविटी दर में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है। जानकारी के अनुसार, राज्य की पॉजिटिविटी दर 14.28 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 4339 पर पहुंच गया है। अब तक राज्य में 10722 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।