फतेहाबाद: अपनी गलत करतूतों के कारण बार-बार जेल की हवा खा रहे फर्जी पत्रकार के खिलाफ हरियाणा के साथ-साथ अब पंजाब में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हो गया है। एक महिला को पहले धर्म बहन बनाया और उसके बाद उससे पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने इसके बाबत चेक तो दिया, लेकिन वह चेक पहले से ही बंद पड़ा था। अब जीरकपुर के थाना ढकोली में आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी इस मामले में जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
इस बाबत संतोष देवी पत्नी दीकप कुमार निवासी ढकोली ने थाने में शिकायत देकर बताया था कि सुरेंद्र आहुजा जोकि अपने आप को पत्रकार बताता था और हमारे फ्लैट के ऊपर किराए पर रहता था। इस दौरान सुरेंद्र आहुजा ने उनसे मेलजोल बढ़ाना आरंभ कर दिया, क्योंकि हम उसे फतेहाबाद से जानते थे। आरोपी ने उसको अपनी धर्म बहन बना लिया और घर जैसा माहौल बनाकर हमारे साथ रहने लगे। एक महीने के बाद उक्त सुरेंद्र आहूजा ने जरूरत पडऩे पर मुझसे पैसे मांगे और बाद में वापस कर दिया। वह ऑनलाइन और कभी-कभी नकद में पैसे लेता था और उसी तरह वापस कर देता था। 14-अक्तूबर 2021 को सुरेंद्र आहूजा ने मुझसे कहा कि मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं, जिन्हें मैं शादी करनी है और मैं चाहता हूं कि वे शादी कर लें। पहले मैं अपना घर बना लूं ताकि रिश्तेदार यह न कहें कि आप किराए पर बैठे हैं, जिससे रिश्ते को भी अच्छा घर मिल जाएगा, तो मैंने कहा कि अच्छी बात है कि आप अपना घर बना रहे हैं। किसने कहा कि मुझे 5 लाख रुपये चाहिए, मैं एक फ्लैट देख रहा था जिसके लिए मुझे एक बयान देना है और मैं 15 दिनों के भीतर आपके पैसे वापस कर दूंगा और कहा कि मुझे नकद में पैसे चाहिए। उसकी बातों में आकर मैंने उसे पांच लाख रुपये दे दिए। जब रुपये वापिस मांगे तो आरोपी ने उसे एक चेक दे दिया। चेक को जब बैंक में लगायार तो पता चला कि उक्त चेक अक्तूबर 2021 से बंद है, यह बैंक आंध्रा बैंक का था और वह यूनियन बैंक में मर्ज हो गया था। आरोपी को इस बात का पता था, लेकिन फिर भी उसने उसे यह चेक दिया। बाद में पता चला कि सुरेंद्र आहुजा पर धोखाधड़ी केे कई मुकदमे दर्ज हैं। यह आरोपी पहले लोगों को चिकनी चुपड़ी बातों में उलझाकर घरेलू माहौल बनाता है और बाद में उनसे रुपये ऐंठ लेता है। पहले भी वह कई बार जेल के चक्कर काट चुका है।