हिसार के गांव कवारी में पूर्व सरपंच के बेटे पर मौजूदा सरपंच व उसके बेटे ने 6 गोलियां दागी। गोलियां उसकी छाती, हाथ और अन्य हिस्सों पर लगी। घटना के बाद हमलावर बाप- बेटा फरार हो गए। वहीं, घटना से नाराज पूर्व सरपंच के समर्थकों ने संजय के घर पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने संजय दूहन और उसके बेटे पुनीत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घायल युवक कर्ण को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।