सालासर बालाजी के दर्शन कर हरियाणा लौट रहे एक परिवार के 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए । घायलों को राजकीय रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 3 घायलों को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया। हादसा चूरू जिले के सादुलपुर थाना इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले के सिहाड़वा गांव का एक परिवार सालासर बालाजी के धोक लगाने आया था। सालासर बालाजी के धोक लगाने के बाद देर रात को परिवार के लोग पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे।