हिसार के पटेल नगर स्थित विजय ज्वेलर्स पर 2 युवकों ने फायरिंग कर दी। आपको बता दें, युवकों ने ज्वेलर पर पिस्टल तानकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी और न देने पर गोली मारने की चेतावनी भी दी है। साथ ही दुकान के शीशे पर युवकों द्वारा गोली चलाई। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है।