जींद में टिफिन सर्विस सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। पुलिस ने यहां रेड करते हुए 4 महिला और 3 पुरुषों को पकड़ कर उनके खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटूराम किसान जाट कॉलेज के सामने स्वर्ग आश्रम के पास खेतों में टिफिन सर्विस और गेस्ट हाउस के नाम से होटल बनाया हुआ है। जहां संदिग्ध गतिविधियां चलती रहती हैं और काफी पुरुष-महिला आते जाते रहते है। पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर दर्शना देवी के नेतृत्व में रेडिंग पार्टी गठित की और सिंपल कपड़ों में पुलिस कर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।