हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार 22 नवंबर को पंचायत चुनाव में जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्य के लिए मतदान होगा। सोमवार को पोलिंग बूथ के लिए पार्टियों को कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया। 22 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 25 नवंबर को पंच-सरपंच का चुनाव यहां दूसरे फेस में होगा।
भोडिय़ा खेड़ा कॉलेज से सोमवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले एसडीएम राजेश कुमार ने सभी को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाएं। फतेहाबाद में 5 लाख के करीब मतदाता मतदान करेंगे। जिले में टोटल 630 बूथ बनाए गए है। प्रशासन की ओर से 55 संवेदनशील और 42 अति संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। जहां पुलिस का सख्त पहरा रहने वाला है।
जिला में 22 व 25 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 630 बूथ बनाए गए हैं। इनके अलावा 20 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ रखा गया है। चुनाव में नियुक्त स्टाफ सदस्यों को मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जिला में 22 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य और 25 नवंबर को पंच व सरपंच के लिए मतदान होगा।
जिला परिषद के कुल 18 वार्डों में 123 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसी प्रकार से पंचायत समिति के कुल 143 वार्ड हैं, जिनमें से भूना ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर एक, 13 और 17 तथा टोहाना के वार्ड नंबर दो के लिए आपसी सहमति से निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिससे अब कुल 139 वाडों के लिए 479 प्रत्याशी मैदान में हैं।