प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह लगभग 3:30 बजे अंतिम सांस ली। हीराबेन की तबीयत खराब होने पर मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मोदी ने निधन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से थी। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंचकर मां को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई। पीएम मोदी और उनके भाइयों ने मां हीराबेन को कंधा दिया। और सेक्टर 30 स्थित श्मशान घाट में हीराबेन का अंतिम संस्कार किया गया।