हरियाणा में मंगलवार की रात से ही मौसम बदला हुआ है। तेज हवा के साथ अलग अलग क्षेत्रों में 5 से 10 मिनट की बारिश लोगों को भीषण गर्मी के बीच निहाल कर रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। 24 घंटे में रात का तापमान भी 4.9 डिग्री तक गिर गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चलेगी।