तीन दिन से लू और गर्मी झेल रहे हरियाणा के लोगों को आज से कुछ राहत की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज 12 जिलों में राहत की फुहार पड़ेगी। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। अब आगे का पूरा सप्ताह मौसम बदला रहने वाला है। नौ तपा की शुरुआत भी बूंदाबांदी सरीखे माहौल में होगी। कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।