चंडीगढ़: हरियाणा में अब मोटे पुलिस वाले नहीं दिखेंगे। फील्ड से अब उनका पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाएगा। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए हैं। लिखित निर्देशों में अनिल विज ने कहा- पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों का वजन अधिक हो गया है इससे वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि पुलिसकर्मियों को फिट किया जाए।