जूनियर महिला कोच के सेक्सुअल हैरेसमेंट पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आपको बता दें, चंडीगढ़ पुलिस ने जो केस दर्ज किया है उस केस में रेप की धारा भी जुड़ सकती है। वहीं, महिला कोच के वकील ने कहा कि पुलिस ने मंत्री को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। ना ही मंत्री के केस मे रेप की धारा जोड़ी गई। वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। एडवोकेट दीपांशु बंसल ने कहा कि मेरे क्लाइंट की ओर से जो शिकायत दी गई है। उसमें 2 और संगीन धाराएं जोड़ने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दी जाएगी। इससे संबंधित कागजात तैयार कर लिए हैं। इसी सप्ताह इस मामले में कार्रवाई शुरू हो जाएगी।