दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। वहीं इसी को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग में ग्रह और स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री-अधिकारी समेत नीति आयोग के सीईओ शामिल हुए। यह मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चले। वहीं पीएम मोदी ने मीटिंग के बाद कोरोना की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और बुजुर्गों के टीकाकरण पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी किए जाने और जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्टिंग पर ध्यान देने की बात कही।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार भारत में मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है इसके लिए भी जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
वहीं चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के एक कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका भी टेस्ट करवाया जा रहा है।