हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का खट्टर का विरोध करने नरवाना जा रहे सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फतेहाबाद से नरवाना के लिए रवाना हुए सरपंचों को पुलिस बीच रास्ते में ही रोक रही है। वहीं, यहां सरपंच एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा रोकने की खबर भी है।
अपको बता दें, ई-टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल को लेकर आंदोलनरत सरपंचों ने आज शुक्रवार को सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध करने का ऐलान किया हुआ था। इसको देखते हुए फतेहाबाद पुलिस सुबह से ही अलर्ट पर है। हालांकि, फतेहाबाद जिले से अब तक 4 बड़े चेहरे ही इस आंदोलन में नजर आए हैं। जिनमें से 2 को पुलिस ने आज प्रदर्शन में जाने से रोक दिया है। इनमें सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह और प्रवक्ता हेमंत बैजलपुरिया शामिल हैं।