हरियाणा में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 29 और 30 मई को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक की संभावना है। वहीं, इसके बाद 1 और 2 मई को कुछ स्थानों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि के आसार मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। आपको बता दें, चार दिनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अलग अलग तरह का येलो अलर्ट जारी किया गया है।