फतेहाबाद- पिछले महीने रिलीज हुआ हरियाणवी गाना “भरी कोर्ट में गोली मारांगे मेरी जान” विवादों में फंसता नजर आ रहा है। अपको बता दें, फतेहाबाद के टोहाना निवासी एक अधिवक्ता ने इस संबंध में पुलिस को लिखित में शिकायत देकर इसे सोशल मीडिया से हटाने और गायक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता ने DSP टोहाना, SP फतेहाबाद और गृह मंत्री अनिल विज को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में बताया कि इस गीत से समाज में कोर्ट और जज की गरिमा को ठेस पहुंचती है। साथ ही समाज में भी गलत संदेश जाता है। इस प्रकार के गीत युवाओं को गुंडागर्दी व गैर कानूनी कार्य के लिए प्रेरित करते हैं।
