महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद से हटने की इच्छा जताई है। एक ट्वीट के जरिए कोश्यारी ने कहा है कि हाल ही में पीएम मोदी के मुंबई दौरे के वक्त उन्होंने यह बात पीएम तक भी पहुंचा दी है। छत्रपति शिवाजी महाराज पर बयान को लेकर छिड़े सियासी विवाद के बाद कोश्यारी के पद छोड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कोश्यारी ने कहा है कि वह बतौर राज्यपाल महाराष्ट्र में बिताए गए तीन साल के कार्यकाल को कभी भूल नहीं पाएंगे।
