पंजाबी सिंगर जैजी-बी का मंगलवार सुबह टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें जैजी बी का टि्वटर अकाउंट वेरीफाई था। वहीं जैजी-बी किसान आंदोलन के दौरान काफी सक्रिय रहे थे।
जानकारी के अनुसार, उनके अकाउंट को किसी कानूनी नोटिस के चलते सस्पेंड किया गया है। आपको बता दें जैजी-बी का अकाउंट सिर्फ भारत में ही सस्पेंड किया गया। पंजाबी सिंगर पंजाबी सिंगर जैजी-बी सोशल मीडिया पर काफी सर गर्म रहते हैं। और 2000 से लेकर 2010 तक युवाओं में काफी पॉपुलर भी थे।

आपको बता दें जैजी-बी का अधिकतर समय विदेश में ही गुजरा है। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान वह काफी सरगरम रहे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसानों की आवाज को पूरे विश्व तक पहुंचाया था। गौरतलब है कि किसान आंदोलन में सक्रिय रहने वाले जैजी-बी तीसरे कलाकार हैं। जिन पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले रंजीत बावा और कंवर ग्रेवाल के घर व ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से सोमवार को ही छापेमारी की गई थी।