गुरुग्राम सैक्टर-14 में एक कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का गुर्गा बताया। धमकी भरा लेटर अखबार के साथ घर भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-14 में रहने वाले पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उनकी ओद्योगिक क्षेत्र स्थित मानेसर में दो कंपनियां है। जिसमें वह जापानी कंपनी के साथ मिलकर अपना बिजनेस कर रहे है। सुबह जब मैं अखबार पढ़ रहा था। इसी दौरान अखबार में एक लिफाफा लिपटा हुआ मिला, जिसे खोला तो उसमें धमकी भरा एक लेटर था। जिसमें लिखा था कि वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है, उसे एक करोड़ रुपए चाहिए। अगर पैसे नहीं मिले तो जान से मार देंगे। पीड़ित कारोबारी ने तुरंत इसका सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने धमकी भरे लेटर को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही घर के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इतना ही नहीं पीड़ित के घर के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है।