सोनीपत में महिला ने शराब पीकर आए पति की पीट पीटकर हत्या कर दी। बता दें, दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच झगड़ा रहता था। वहीं, झगड़े में अकसर पत्नी ही पति को पीटती थी। इस बार भी उसने पति को पीटा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी शिकायत मृतक की भांजी के पति ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।