फतेहाबाद। हरियाणाना के फतेहाबाद के भूना खंड के गांव सनियाना में एक युवक ने शनिवार को अपनी पत्नी को चाकू से गोद दिया। हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसे अग्रोहा रेफर किया गया है।बताया गया है कि सोनू निवासी गंगवा की पूजा के साथ शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पिछले 10-15 दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी ने पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत भी दे रखी थी। शुक्रवार को सोनू के ननिहाल में इस मामले में समझौते के लिए दोनों सोनू के ननिहाल आए हुए थे। शुक्रवार शाम को हुई पंचायत में दोनों के बीच समझौता भी हो गया था। शनिवार को दोनों पति पत्नी के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और तैश में आए सोनू ने अपनी पत्नी पूजा पर चाकू से कई वार कर दिए। घायल पूजा को अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया है। भूना थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।