फतेहाबाद के गांव काताखेड़ी में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे नागरिक अस्पताल ले आए, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बीती रात पति प्रेम सिंह का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया और उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति प्रेम सिंह के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।