पानीपत के तहसील कैंप में राधा फैक्ट्री के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां, सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई और पूरा परिवार जिंदा चल गया। हादसे के वक्त घर के अंदर पति-पत्नी और 4 बच्चे मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली की सभी बेड पर पड़े-पड़े कंकाल हो गए। उन्हें अंदर से बाहर निकलने और शोर मचाने तक का मौका भी नहीं मिला। हादसे का पता चलते ही वहां कोहराम मच गया। पड़ोसी जब तक वहां पहुंचे तब तक सब कुछ राख हो चुका था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।