डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की मुख्य शिष्या और मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं। इसी खुशी में दोनों ने केक काटा। इसके बाद राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
वहीं, हनीप्रीत ने कहा कि किस तरह करू शुक्रिया, अल्फाज नहीं होते। जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप ना मिलते। पापा हम अपकी शिष्याओं पर ऐसे ही चलते रहें। फर्क मुझे होता है आप की रहमत पर। लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं।