फतेहाबाद: फतेहाबाद में हिसार STF टीम ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 290 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए दोनों युवक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह हेरोइन दिल्ली से पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास से जोन नामक युवक से लेकर आए थे। पुलिस ने युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।