डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पैरोल के खिलाफ दायर याचिका को लेकर हरियाणा सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब दायर किया है। आपको बता दें, सरकार ने राम रहीम का पक्ष लेते हुए कहा कि न वह हार्डकोर क्रिमिनल है और न ही कोई सीरियल किलर है। हरियाणा सरकार ने कहा कि राम रहीम को अपने किए पर पछतावा है। उसे IPC की धारा 302 के साथ 120B को जोड़ते हुए दोषी करार दिया गया था। सरकार ने रोहतक के जेल सुपरिटेंडेंट के माध्यम से जवाब दायर किया। सरकार ने कहा कि पिछले आदेश के मुताबिक ही उसे पैरोल दी गई।