सोनीपत के गांव गुमड़ से करीब 9 महीने पहले लापता हुई युवती मोनिका को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। वह IELTS करने के बाद कनाडा चली गई थी, लेकिन उसकी मौत उसे वापस यहां खींच लायी । मोनिका एक युवक के प्यार में अंधी थी। इंडिया लौट कर उसने युवक से शादी कर ली, लेकिन बदले में उसे ऐसी मौत मिली की सबकी रूह कांप गई। भिवानी पुलिस ने मोनिका के शव, जो कि कंकाल में बदल चुका था। प्रेमी ने उसकी 2 गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद शव को दफना दिया था।