लुधियाना में ग्यारसपुरा स्थित एक इमारत आज रविवार सुबह करीब 7 बजे गैस लीक होने से 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। लुधियाना की SDM स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 11 लोग बेहोश हो गए। फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। वहीं, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।