हिसार में एक किसान ने ऑनलाइन शॉपिंग से आयुर्वेदिक दवा खरीदी। दवा खरीदने के तुरंत बाद कंपनी ने किसान को लकी ड्रा से 12 लाख रुपए जीतने की खुशखबरी दी। कंपनी ने किसान से रजिस्ट्रेशन फीस, ब्याज व अन्य चार्ज के नाम पर 36 लाख रुपए ऐंठ लिए। जिसके बाद एक किसान ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस को दी।
पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप सिंह निवासी गांव सिंदड़ ने बताया कि 4 दिसंबर 2021 को मैंने ऑनलाइन सामान खरीदा था। जो Hummer Of Thor Of Lucky Customer से लिया गया था। सामान खरीदने के बाद उसी दिन कंपनी ने मेरे पास फोन किया और कहा कि आपका लकी ड्रॉ में नाम आया है। जिसमें आपने 12 लाख 40 हज़ार रुपए जीत लिए हैं। कंपनी ने कहा 12 लाख 40 हज़ार रुपए लेने के लिए आपको कंपनी के पास रजिस्ट्रेशन फीस 7500 रुपए जमा करवानी होंगे।

शिकायतकर्ता कुलदीप ने बताया कि मैंने कंपनी को जैसे ही पैसे जमा करवा दिए। उसके बाद कंपनी ने पेमेंट के बदले डीटीएच भरने की बात कही। इसके बाद कंपनी बार-बार मुझसे पैसों की मांग करने लगी। जब पैसे देने से मना कर दिया तो कंपनी ने कहा कि पूरी राशि 18% ब्याज के साथ अदा कर दी जाएगी। परंतु इसके लिए आपको पहले 5 लाख रुपए जमा करवाने होंगे। लालच में आकर मैंने 5 लाख रुपए की जमा करवा दिए। लेकिन मेरे पास कोई पैसा नहीं आया।
गिरोहों के सदस्यों ने कुलदीप सिंह को झांसा देकर 21 ट्रांजैक्शन में 36 लाख रुपए ले लिए। इस गिरोह के सदस्य कुलदीप को बार-बार प्रलोभन पर प्रलोभन देते रहे। गिरोह अपने स्तर पर कुलदीप से बात करते रहे और कहते रहे कि उनकी पेमेंट प्रोसेसिंग में रुकी हुई है। प्रोसेसिंग फीस अदा करने पर आपको फुल पेमेंट मिल जाएगी। इससे तंग आकर किसान कुलदीप सिंह ने साइबर क्राइम में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया।